कुआलालंपुर, एक अप्रैल (एपी) मलेशिया में कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में एक उपनगर में गैस पाइपलाइन फटने से मंगलवार को भीषण आग लग गई जिसके कारण आसपास के मकानों को तुरंत खाली कराया गया।
मध्य सेलंगोर राज्य के ‘पुत्रा हाइट्स’ में एक गैस स्टेशन के पास लगी आग की लपटें कई किलोमीटर ऊपर तक उठती दिखाई दे रही थीं।
राष्ट्रीय तेल कंपनी ‘पेट्रोनास’ ने एक बयान में कहा कि उसकी एक गैस पाइपलाइन में सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर आग लग गई।
उसने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि प्रभावित पाइपलाइन को अलग कर दिया गया है।
‘पेट्रोनास’ ने कहा कि जिस जगह आग लगी है उसके पास के तीन गैस स्टेशन प्रभावित नहीं हुए हैं लेकिन उन्हें अस्थायी रूप से एहतियातन बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच अभी जारी है।
सेलंगोर आपदा प्रबंधन इकाई ने एक बयान में बताया कि आग पास के एक गांव के कई मकानों में फैल गई और फंसे हुए लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बयान में कहा गया कि कई लोग झुलस गए हैं और इस घटना में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।
बयान में बताया गया कि पाइपलाइन का वाल्व बंद कर दिया गया है और इससे अंततः आग बुझ जाएगी।
‘द स्टार इंग्लिश’ समाचार पत्र ने बताया कि अग्निशमन और बचाव दल ने दो बुजुर्गों समेत सात लोगों को बचाया है। किसी के हताहत होने की अब तक कोई सूचना नहीं है।
सेलंगोर के दर्जनों दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
सेलंगोर के मुख्यमंत्री अमीरुद्दीन शारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा उपाय के तौर पर आस-पास के मकानों से निवासियों को तुरंत बाहर निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि स्थिति के नियंत्रण में आने तक उन्हें अस्थायी रूप से पास की एक मस्जिद में रखा जाएगा।
आग लगने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
एपी सिम्मी सुरभि
सुरभि