नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) मलेशिया एक्सचेंज में मजबूती के कारण दिल्ली के थोक तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया। सरकार की ओर से कपास नरमा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे बिकने की स्थिति में एमएसपी पर खरीद करने के आश्वासन से बिनौला तेल कीमतों में भी सुधार दर्ज हुआ। महंगे दाम पर डी-आयल्ड केक (डीओसी) की कमजोर मांग से सोयाबीन तिलहन कीमतों में गिरावट आई। जबकि त्योहारी मांग लगभग खत्म होने के बीच सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुआ।
मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में मजबूती का रुख है।
बाजार सूत्रों ने बताया कि सहकारी संस्था नाफेड के साथ-साथ हाफेड की सरसों बिकवाली जारी रहने के कारण सरसों तेल-तिलहन तथा मांग कमजोर रहने के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।
सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज के मजबूत रहने से सोयाबीन तेल कीमतों में तेजी दिखी लेकिन महंगे दाम पर डीओसी की निर्यात मांग कमजोर रहने से सोयाबीन तिलहन कीमतों में गिरावट रही। सरकार को डीओसी का निर्यात बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देने के बारे में विचार करना चाहिये।
सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि एमएसपी से दाम कम होने की स्थिति में कपास नरमा की एमएसपी पर खरीद की जायेगी। तेलंगाना में एमएसपी पर खरीद भी शुरू कर दी गई है। इस वजह से बिनौला तेल कीमतों में मजबूती रही। वैसे कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार को बिनौला के मिलावटी खल के कारोबार को सख्ती से रोकने का इंतजाम करना होगा।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,450-6,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,350-6,625 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,270-2,570 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,150-2,250 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,150-2,275 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,075 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,375 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,850 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,800 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,680-4,730 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,380-4,615 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,200 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय