कोलकाता, 24 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सा अधीक्षकों एवं उप-प्राचार्यों (एमएसवीपी) के साथ बैठक कर सकती हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
यह बैठक सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों के एक महीने से चल रहे आंदोलन के बीच बुलाई गई है।
एक सूत्र ने बताया कि कोलकाता के पांच मेडिकल कॉलेजों के एमएसवीपी के बैठक के लिए राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ में उपस्थित रहने की संभावना है, जबकि जिलों में इन केंद्रों के ऐसे अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित हो सकते हैं।
राज्य के स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
भाषा शफीक वैभव
वैभव