ममता ने कांग्रेस-आप विवाद पर सवाल टाला, ‘इंडिया’ के घटक दलों को नए साल की शुभकामनाएं दीं

Ankit
3 Min Read


कोलकाता, 26 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच विवाद पर कोई भी टिप्पणी करने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया।


उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के घटक दलों को नए साल की शुभकामनाएं दीं।

‘आप’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर कांग्रेस 24 घंटे के भीतर अपने वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई करने में नाकाम रहती है, तो वह ‘इंडिया’ से कांग्रेस के निष्कासन का दबाव बनाएगी।

‘आप’ ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उस पर दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।

कोलकाता में संवाददाताओं से मुखातिब ममता ने आप-कांग्रेस विवाद से जुड़े एक सवाल पर कहा, ‘‘कृपया मुझसे ये सब सवाल न पूछें… यह एक सरकारी मंच है और मैं राजनीतिक मामलों पर चर्चा नहीं कर सकती। मैं सभी राजनीतिक दलों का बहुत सम्मान करती हूं… मैं कामना करती हूं कि उनके लिए नया साल बहुत अच्छा और उज्ज्वल हो। नया साल हम सभी के लिए बहुत सारी खुशियां लेकर आए।’’

तृणमूल कांग्रेस ‘इंडिया’ के घटक दलों में शामिल है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने नयी दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कांग्रेस की हरकतें विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की एकता को नुकसान पहुंचा रही हैं।

सिंह ने कांग्रेस नेता अजय माकन और संदीप दीक्षित पर भाजपा पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय ‘आप’ को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

आतिशी ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए दावा किया कि कांग्रेस सक्रिय रूप से ‘आप’ को कमजोर कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है कि संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी जैसे कांग्रेस उम्मीदवारों को भाजपा से समर्थन मिल रहा है। यह मिलीभगत ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रति कांग्रेस की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाती है।’’

‘आप’ ने माकन और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ 24 घंटे के भीतर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वह कांग्रेस को ‘इंडिया’ से निष्कासित करने का दबाव बनाएगी।

सिंह ने कहा, ‘‘हम गठबंधन में शामिल अन्य दलों से कांग्रेस को हटाने के लिए कहेंगे।’’

दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होना है।

भाषा पारुल नेत्रपाल

नेत्रपाल



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *