मुल्हेम (जर्मनी), 25 फरवरी (भाषा) भारत के टी मन्नेपल्ली जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए हैं जबकि शंकर सुब्रमण्यम और रित्विक सतीश कुमार मंगलवार को यहां सुपर 300 टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग दौर में बाहर हो गए।
विश्व रैंकिंग में 59वें स्थान पर काबिज मन्नेपल्ली ने क्वालीफायर के पहले दौर में चीनी ताइपे के लियाओ झूओ-फू को 21-11, 22-20 से हराया और फिर अगले दौर में इजरायल के निचली रैंकिंग के खिलाड़ी मिशा जिल्बरमैन को 21-14, 16-21, 21-11 से शिकस्त दी।
मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में उनका मुकाबला दुनिया के 54वें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन से होगा।
सुब्रमण्यन ने क्वालीफायर के शुरुआती दौर में जोनाथन मटियास को 42 मिनट में 21-19, 21-9 से हराया लेकिन वह एक घंटे 12 मिनट तक चले मैच में फ्रांसीसी खिलाड़ी अर्नो मर्कल से 23-21, 14-21, 9-21 से हार गए।
सतीश कुमार का अभियान इजरायल के डेनियल डुबोवेंको से मात्र 38 मिनट में 19-21, 11-21 से हार के साथ जल्दी ही समाप्त हो गया।
महिला एकल क्वालीफिकेशन में उभरती हुई शटलर उन्नति हुड्डा ने फ्रांस की अन्ना टाट्रानोवा को 21-13, 21-16 से हराया।
जबकि महिला युगल क्वालीफिकेशन में अराथी सुनील और एस. वार्षिनी विश्वनाथ की जोड़ी देबोरा जिल और सारा थिगेसन जोड़ी से 13-21, 14-21 से हार गईं।
आयुष शेट्टी, किदाम्बी श्रीकांत, प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज को मुख्य ड्रॉ में सीधा प्रवेश दिया गया है जो बुधवार से शुरू होगा।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर