नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद के. कनिमोई ने सरकार से मन्नार खाड़ी ‘बायोस्फीयर रिजर्व’ के भीतर कावेरी बेसिन में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस ब्लॉक की नीलामी रोकने की बुधवार को मांग की।
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान, इस मुद्दे को उठाते हुए कनिमोई ने कहा कि ‘बायोस्फीयर रिजर्व’ में समृद्ध जैव विविधता है, जिसमें प्रवाल भित्तियां, समुद्री घास, मैंग्रोव वन, नदियां, द्वीप और वन जैसे विविध पारिस्थितिकी तंत्र शामिल हैं।
कनिमोई ने कहा, ‘‘यह रामनाथपुरम और तुतूकुडी जिलों के तटों के पास 560 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। साथ ही, निकटवर्ती जल क्षेत्र में डुगोंग समुद्री गायों के लिए भारत का पहला रिजर्व है।’’
उन्होंने दावा किया कि पारिस्थितिकी रूप से संवेदनशील इस ब्लॉक की नीलामी का प्रस्ताव तमिलनाडु सरकार से परामर्श किए बिना तैयार किया गया था।
कांग्रेस सदस्य सुरेश कुमार शेटकर ने मांग की कि तेलंगाना राज्य के वीरशैव लिंगायतों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की केंद्रीय सूची में शामिल किया जाए।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश