मनु और मीराबाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोटापे के खिलाफ लड़ाई में शामिल

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोटापे के खिलाफ लड़ाई में शामिल होते हुए ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर और भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने सोमवार को जोर देते हुए कहा कि जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव इस ‘बड़ी स्वास्थ्य समस्या’ से निपटने में महत्वपूर्ण अंतर पैदा कर सकते हैं।


इस पहल की शुरुआत सोमवार को हुई जब प्रधानमंत्री मोदी ने मोटापे से निपटने के प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए चानू सहित विभिन्न क्षेत्रों से 10 व्यक्तियों को नामित किया।

प्रधानमंत्री ने इससे एक दिन पहले ही लोगों से बढ़ती स्वास्थ्य समस्या से निपटने के लिए सक्रिय कदम उठाने का आग्रह किया था जिसके बाद उन्होंने यह घोषणा की।

पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु तेल के इस्तेमाल को नियंत्रित करने की जरूरत पर जोर दिया।

मनु ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मैंने हमेशा ‘स्वास्थ्य ही धन है’ मंत्र का पालन किया है। तेल इतना फिसलन भरा होता है कि यह आपको अपने स्वास्थ्य लक्ष्यों से फिसला सकता है। मैं सभी से तेल के सेवन के बारे में सावधान रहने का आग्रह करती हूं। याद रखें – स्वस्थ नहीं, तो कुछ नहीं। ’’

तीस वर्षीय पूर्व विश्व चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मोटापे के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता फैलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नामित किए जाने पर बहुत खुशी है। यह एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या है जिसे सही जीवनशैली का विकल्प चुनकर और सक्रिय, स्वस्थ और फिट रहने का विकल्प चुनकर समाप्त किया जा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें भारत के इस दिशा में आगे बढ़ने और हमारी विकास यात्रा का समर्थन करने की जरूरत है। हमारे दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करने से देश में बड़े बदलाव हो सकते हैं और भारत को फिट बनाने के हमारे सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है।’’

इस पहल के हिस्से के रूप में चानू ने कई प्रमुख खिलाड़ियों को नामित किया जिनमें मौजूदा विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, निशानेबाजी के दिग्गज गगन नारंग, पूर्व महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल, पुरुष हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह, दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, दोहरी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू, पेरिस खेलों के पदक विजेता निशानेबाज सरबजोत सिंह, टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा और पैरालंपिक निशानेबाजी चैंपियन अवनि लेखरा शामिल हैं।

मनु ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री, निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, सुमित अंतिल और किरेन रिजिजू सहित अन्य को नामित किया।

भाषा

नमिता सुधीर

सुधीर



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *