चेन्नई, 26 अगस्त (भाषा) स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने सोमवार को यहां अल्टीमेट टेबल टेनिस 2024 में अयहिका मुखर्जी को शिकस्त देकर अपनी टीम पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स को पुणेरी पल्टन टेबल टेनिस पर 10-5 से जीत दिलाई।
मनिका हालांकि अयहिका से पहला गेम हार गईं लेकिन एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता ने लगातार गेम जीतकर मुकाबला 2-1 से जीत लिया।
पुणेरी पल्टन के अंकुर भट्टाचार्यजी ने बेंगलुरु के जीत चंद्रा को 2-1 से मात दी।
मनिका ने फिर कप्तान अल्वारो रोबल्स के साथ मिलकर नटालिया बाजोर और अनिर्बान घोष को 2-1 से मात दी।
रोबल्स ने अपने शानदार युगल प्रदर्शन के बाद दूसरे पुरुष एकल मुकाबले में दो बार के ओलंपियन जोआओ मोंटेइरो पर 2-1 से जीत दर्ज की।
पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स को मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ एक अंक की जरूरत थी, अमेरिका की लिली झांग ने पुणेरी पल्टन की यशिनी शिवशंकर को हराकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर