ठाणे, 21 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए ठाणे और कल्याण ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों से क्रमश: अविनाश जाधव एवं राजू पाटिल को उम्मीदवार घोषित किया है।
मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने ठाणे जिले के कल्याण शिलफाटा रोड पर मनसे चुनाव प्रचार कार्यालय का उद्घाटन करते हुए एक समारोह में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सत्तारूढ़ या विपक्षी गठबंधन में शामिल हुए बिना अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।
मनसे प्रमुख ने कहा, ‘‘मैं 24 अक्टूबर को जाधव और पाटिल के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया की देखरेख करूंगा।’’
मनसे ने 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में एक-एक सीट जीती थी।
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन