मुंबई, पांच अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रवीण दरेकर ने सोमवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरन की हत्या की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे दबाया।
उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया के पास 25 फरवरी, 2021 को विस्फोटकों से लदी एक कार (एसयूवी) पाई गई थी। हिरन (46) कुछ दिनों बाद पांच मार्च को ठाणे में एक खाड़ी में मृत पाए गए थे, जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
देशमुख उस समय उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार में गृह मंत्री थे। विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) दरेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के पास मनसुख हिरन की हत्या का पूरा विवरण था, लेकिन उन्होंने जानबूझकर इसे दबाया। वह दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) के साथ विवरण साझा करने के लिए भी तैयार नहीं थे। इस मामले में देशमुख की भूमिका की जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।’’
भाषा
संतोष दिलीप
दिलीप