भोपाल, 11 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश’ का 24 फरवरी को उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह जानकारी दी।
यादव ने मंत्रिमंडल की बैठक में कहा, ‘भोपाल में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के आने की मंजूरी मिल गई है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस दो-दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगे।’
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को छतरपुर में कैंसर अस्पताल का भूमि-पूजन करेंगे और उसके अगले दिन निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
अधिकारी ने कहा कि इस सम्मेलन की मेजबानी के लिए भोपाल में तैयारियां चल रही हैं।
अधिकारी के मुताबिक, निवेशक सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के वाणिज्य दूतावासों और विदेश से आने वाले उद्योग एवं व्यापार समूहों के साथ बेहतर समन्वय को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को नयी दिल्ली में एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया है।
निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन मध्यप्रदेश औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग कर रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य निवेश के माहौल और औद्योगिक बुनियादी ढांचे पर प्रकाश डालना है।
राज्य सरकार के मुताबिक, निवेशक सम्मेलन वैश्विक नेताओं, उद्योगपतियों और विशेषज्ञों के लिए उभरते बाजारों और रुझानों पर अंतर्दृष्टि साझा करने और मध्यप्रदेश की निवेश क्षमता का लाभ उठाने के तरीकों का पता लगाने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।
भाषा दिमो
राजकुमार प्रेम
प्रेम