झांसी (उप्र), 20 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के चकरपुर में बृहस्पतिवार को ललितपुर राजमार्ग पर एक ट्रक की टक्कर से श्रद्धालुओं को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से 16 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई तथा 24 से अधिक लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
निवाड़ी (मध्य प्रदेश) के क्षेत्राधिकारी (सीओ) मनमोहन बघेल ने बताया कि पीड़ित मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भांडेर के निवासी थे, जो अशोकनगर में करीला माता मंदिर की तीर्थयात्रा से लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि वे ओरछा में देवा माता मंदिर से होते हुए उन्नाव बालाजी मंदिर जा रहे थे, तभी ललितपुर मार्ग पर चक्रपुर के पास एक अज्ञात कंटेनर ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी।
बघेल ने बताया कि सूचना मिलने पर निवाड़ी (मध्य प्रदेश) और बबीना (उत्तर प्रदेश) से पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से झांसी मेडिकल कॉलेज भिजवाया। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान भांडेर निवासी स्वाति कुशवाह (16) के रूप में हुई है।
स्थानीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर सचिन माहौर के अनुसार अस्पताल ले जाते समय लड़की ने दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज किया जा रहा है।
भाषा सं सलीम अमित
अमित