कटनी, एक अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सुरखी मोड़ के पास बृहस्पतिवार शाम को एक कार और बस की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई।
एनकेजे थाने के प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि मृतकों की पहचान रोहन दुबे (20), प्रियांशु दुबे (17), अतुल मिश्रा (30) और अक्षय सिंह (17) के रूप में हुई है। वे उमरिया जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।
अधिकारी ने बताया, ‘निकटवर्ती अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बस चालक मौके से भाग गया। उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। बस और कार को जब्त कर लिया गया है।’
भाषा दिमो नोमान
नोमान