उज्जैन, 11 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में रविवार को एक खेत में तीन लोगों के शव मिले। पुलिस ने विद्युत करंट की चपेट में आने से तीनों की मौत की आशंका व्यक्त की है।
पुलिस थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सरवन मोंगिया (40), प्रहलाद मोंगिया (38) और वकील बंजारा (30) खाचरोद कस्बे से करीब 10 किलोमीटर दूर रामतलाई गांव में एक खेत में टूटी हाईटेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आ गए। उन्होंने कहा कि संभवतः करंट लग जाने से उनकी मौत हो गई।
नलवाया ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर कबूतरों से भरा एक बोरा और पक्षियों को पकड़ने वाला एक जाल मिला।
ग्रामीणों ने शवों को देखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
भाषा
योगेश पवनेश
पवनेश