भोपाल, 21 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को भिंड में 1,000 करोड़ रुपये के एक संयंत्र के साथ ही ग्वालियर में सात परिधान बनाने वाली इकाइयों और मुरैना के पिपरसेवा में 11 इकाइयों का शिलान्यास किया।
एक अधिकारी ने कहा कि भिंड के मालनपुर में 1,000 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया जा रहा एलिक्सिर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का विशाल संयंत्र मीडियम डेंसिटी फाइबरबोर्ड (एमडीएफ), प्लाईवुड और अन्य मूल्यवर्धित उत्पाद बनाएगा।
इस अवसर पर यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को औद्योगिक रूप से विकसित बनाने के सपने में चंबल क्षेत्र एक सुनहरा अध्याय लिख रहा है। शिलान्यास रखी गई सभी इकाइयां चंबल क्षेत्र में ही स्थित हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ”चंबल अब विकास के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच और राज्य सरकार के संकल्प के कारण ग्वालियर-चंबल संभाग में कई औद्योगिक इकाइयां शुरू हुई हैं। इन इकाइयों से रोजगार के अवसर पैदा होंगे।”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न जिलों में निवेशक सम्मेलन और क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन आयोजित कर देश-विदेश से निवेश लाने का प्रयास कर रही है और इसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम