भोपाल, 16 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक तेल मिल के टैंक में दो मजदूरों के शव मिले हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यूनिट के अंदर शनिवार रात मजदूरों के शव पाए गए, लेकिन उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
मिल के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों मजदूर निजी सोयाबीन तेल मिल में शाम चार बजे से मध्यरात्रि तक की शिफ्ट में काम कर रहे थे। शिफ्ट के दौरान वे लापता हो गए और बाद में एक टैंक में मृत पाए गए।
हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह टैंक पानी का था या तेल का।
पुलिस उपखंड अधिकारी शालिनी पारस्ते ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली कि एक तेल मिल के दो कर्मचारियों के शव टैंक में मिले हैं।
इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को टैंक से बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि दोनों मजदूर सफाई और मशीन संचालन के कार्य में लगे हुए थे।
पारस्ते ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा।
मिल के एचआर मैनेजर अजय कुमार मिश्रा के अनुसार, मृतकों की पहचान दयाराम नरवारे और कैलाश पंकार के रूप में हुई है।
अन्य कर्मचारियों ने शनिवार रात सूचना दी कि दोनों कर्मचारी लापता हैं जिसके बाद उनकी खोजबीन की गई और शव टैंक में मिले।
मिश्रा ने बताया कि दोनों कर्मचारी मिल में मशीन संचालन से जुड़े कार्य कर रहे थे।
भाषा राखी रंजन
रंजन