नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी मदरसन सूमी वायरिंग इंडिया लिमिटेडका जून तिमाही का शुद्ध मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़कर 148.87 करोड़ रुपये हो गया। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है।
मदरसन सूमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (एमएसडब्ल्यूआईएल) ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 123.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल परिचालन आय 2,184.84 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,871.84 करोड़ रुपये थी।
कुल खर्च, पहले के 1,706.25 करोड़ रुपये की तुलना में अधिक यानी 1,991.46 करोड़ रुपये रहा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय