मथुरा (उप्र), नौ अप्रैल (भाषा) मथुरा में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलदेव क्षेत्र की निवासी एक महिला की कंटेनर से कुचलकर मौत हो गई।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला अपने जेठ के साथ मोटरसाइकिल से दवाई लेने जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे कंटेनर की टक्कर से वह सड़क पर जा गिरी और कंटेनर का पहिया उसे कुचलता हुआ निकल गया।
पुलिस उपाधीक्षक सदर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना मंगलवार को राजमार्ग पर थाना जैंत क्षेत्र में चौमुहां फ्लाई ओवर के समीप घटी। थाना बलदेव के छौली गांव निवासी छोटू की पत्नी सपना (25) अपने जेठ उदयवीर के साथ दवाई लेने अकबरपुर स्थित केडी मेडिकल कॉलेज जा रही थी।
उन्होंने बताया कि चौमुहां फ्लाईओवर पर पहुंचते ही मोटरसाइकिल को पीछे से तेज गति से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी जिसमें महिला उछल कर कंटेनर के नीचे आ गई। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है जबकि चालक फरार है।
भाषा सं राजेंद्र मनीषा
मनीषा