मतपत्र से ‘पुनर्मतदान’ मामले में राकांपा (एसपी) नेता जानकर सहित 89 पर मुकदमा |

Ankit
2 Min Read


पुणे, चार दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मरकडवाडी गांव और आसपास के इलाकों में कुछ ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर अनधिकृत तरीके से मतपत्रों का उपयोग करके ‘‘पुनर्मतदान’’ की कोशिश करने की घटना के एक दिन बाद पुलिस ने इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता उत्तम जानकर और 88 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।


एक दिन पहले, निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में 200 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मालशिरस विधानसभा सीट से जीतने वाले उत्तम जानकर और अन्य पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की अन्य धाराओं के अलावा, गैरकानूनी ढंग से एकत्र होने और लोक सेवक द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगभग 250 से 300 लोग जानबूझकर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए अनधिकृत तरीके से मतपत्रों का उपयोग करके ‘‘पुनर्मतदान’’ की कोशिश करने के लिए एकत्र हुए थे और अन्य लोगों को भी इसमें शामिल होने के लिए उकसा रहे थे।

मरकडवाडी के एक मतदान केंद्र पर हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से हुए मतदान के बाद गिने गए मतों की संख्या को लेकर ग्रामीणों ने संदेह जताया था। इसके बाद उन्होंने अनधिकृत तरीके से मतपत्रों का उपयोग करके ‘‘पुनर्मतदान’’ करने की कोशिश की थी।

भाषा

प्रीति धीरज

धीरज



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *