वाशिंगटन, 10 अप्रैल (एपी) अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की बहुमत वाली प्रतिनिधि सभा ने संघीय चुनाव में मतदान के लिए पंजीकरण कराते समय अमेरिकी नागरिकता का प्रमाण पेश करने की अनिवार्यता वाला विधेयक बृहस्पतिवार को पारित कर दिया।
यह विधेयक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शीर्ष चुनावी प्राथमिकताओं में शामिल था।
डेमोक्रेट सदस्यों ने इस विधेयक का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने आगाह किया कि इस विधेयक से उन लाखों अमेरिकियों के मतदान के अधिकार से वंचित होने का खतरा है, जिनके पास उचित दस्तावेज नहीं हैं।
रिपल्बिकन नेताओं का कहना है कि ‘सेफगार्ड अमेरिकन वोटर एलिजिबिलिटी एक्ट’ यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि अमेरिका के चुनावों में केवल अमेरिकी नागरिक ही मतदान करें और यह ट्रंप के आदेश को “कानून की शक्ल देता है।”
रिपब्लिकन पार्टी पिछले साल भी प्रतिनिधि सभा (अमेरिकी संसद का निचला सदन) में इस विधेयक को पारित कराने में सफल रही थी। हालांकि, सीनेट (अमेरिकी संसद का उच्च सदन) में डेमोक्रेटिक पार्टी के विरोध के कारण इसे मंजूरी नहीं मिल सकी थी।
इस बार भी सीनेट में विधेयक की राह आसान नहीं होगी, जहां रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत तो हासिल है, लेकिन उसके पास विधेयक को मंजूरी के लिए जरूरी संख्या बल नहीं है।
एपी पारुल माधव
माधव