नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ फॉर्म-छह के जरिये मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी ऑनलाइन आवेदन जमा करने के आरोप में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
यह घटनाक्रम ओखला के एक चुनाव पंजीकरण अधिकारी द्वारा शाहीनबाग थाने के प्रभारी अधिकारी को एक पत्र लिखे जाने के बाद हुआ है, जिसमें चार ऐसे फर्जी आवेदनों का उल्लेख किया गया था।
पत्र में कहा गया है, ‘‘इन आवेदकों ने अपने आवेदनों के समर्थन में झूठे दस्तावेजों का उपयोग करके आवेदन अपलोड किए हैं।’’
पत्र में चार नाम थे – मोहम्मद हारिस, अनु शर्मा, अनिल कुमार जैन और मोहम्मद अजिजुर रहमान।
पत्र में कहा गया है, ‘‘यह पाया गया है कि उपरोक्त आवेदकों ने पहचान और निवास के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड और बिजली बिल सहित दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करके अधिकारियों को धोखा देने का प्रयास किया है।’’
पत्र का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चारों व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
भाषा अमित नरेश
नरेश