इंफाल, छह दिसंबर (भाषा) मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के कुछ हिस्सों में सुरक्षा बलों की संदिग्ध उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
करीब एक घंटे तक चली गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अज्ञात बंदूकधारियों ने बृहस्पतिवार देर रात शांतिखोंगबल, यिंगांगपोकपी उयोक चिंग और थम्नापोकपी उयोक चिंग जैसे किनारे के कई गांवों में गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उन्हें भगाने के लिए हवा में कुछ राउंड गोलियां भी चलाईं।
पिछले वर्ष मई से इम्फाल घाटी स्थित मेइती और समीपवर्ती पहाड़ियों पर स्थित कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप