मणिपुर के मुख्यमंत्री ने नगालैंड की सांसद पर ‘हमले’ के लिए राहुल गांधी की निंदा की

Ankit
1 Min Read


इंफाल, 19 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को संसद परिसर में नगालैंड से राज्यसभा सांसद फांगनोन कोन्याक का कथित तौर पर ‘उत्पीड़न’ करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की निंदा की।


सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अस्वीकार्य और अपमानजनक आचरण की निंदा करता हूं, जिन्होंने संसद में नगालैंड से राज्यसभा सांसद फांगनोन कोन्याक का उत्पीड़न किया।”

सिंह ने कहा, “यह व्यवहार एक संस्था के रूप में संसद की पवित्रता का अपमान है। मैं फांगनोन कोन्याक के साथ एकजुटता से खड़ा हूं और मैं अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि वे यह सुनिश्चित करें कि न्याय तेजी से हो। आइए हम अपने संस्थानों में सम्मान, समानता और शालीनता के मूल्यों को बनाए रखने की दिशा में काम करें।”

इससे पहले दिन के समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्यसभा सदस्य फागनोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल ने उन्हें असहज महसूस कराया।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *