नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) मजबूत वैश्विक रुख के बीच वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 93,736 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव आरंभिक कारोबार में 93,736 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
बाद में यह शुरुआती लाभ कुछ कम हुआ और सोना 1,207 रुपये अथवा 1.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 93,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसमें 19,722 लॉट का कारोबार हुआ।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका द्वारा चीन से आयात पर 145 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद जोखिम-से बचने की धारणा बढ़ी है। साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अन्य देशों पर शुल्क लगाये जाने को 90 दिन के लिए टाले जाने के बावजूद व्यापार तनाव बढ़ता दिखा।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव करीब दो प्रतिशत बढ़कर 3,240.20 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
कोटक सिक्योरिटीज की सहायक उपाध्यक्ष (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक अस्थिरता ने भी सोने की सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर मांग को बढ़ाया है।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण