रायपुर: #SarkaronIBC24, नक्सलवाद के खात्मे के लिए केंद्रीय गृहमंत्री 2026 की डेडलाइन तय कर चुके हैं…इस लक्ष्य को हासिल करने और नक्सलियों के पूर्ण सफाये को डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता बता चुके हैं…जिसे पूरा करने के लिए साय सरकार, पुलिस फोर्सेज और प्रशासन ने मिलकर नक्सल फ्रंट पर जिस तरह से ऑपरेशन्स लॉन्च किए उसके नतीजे जमीन पर दिखने लगे हैं..उसी कड़ी का अहम हिस्सा माना जा रहा है..शाह का छत्तीसगढ़ दौरा…
एक दौर था जब नक्सल गढ़ में सिर्फ सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लुका-छिपी का खेल चलता था.. घने जंगलों की आड़ में नक्सलियों को बढ़त हासिल थी..लेकिन अब डबल इंजन सरकार और सुरक्षा बलों ने अपनी आक्रामक रणनीति से नक्सलवाद के पांव उखड़ने लगे हैं..और बस्तर की अलग की तस्वीर दुनिया के सामने आ रही..
amit shah bastar visit: अमित शाह जब बस्तर दौरे पर थे…ठीक उसी दौरान उन्होंने अपने X के ऑफिशियल अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट की.. और लिखा.. जो बस्तर-सुकमा क्षेत्र कभी लाल आतंक का गढ़ था.. जहां लोग भय के कारण घऱों से नहीं निकलते थे..आज वहां डोंडरा पंचायत में भयमुक्त फोन चलाते बच्चों को देख आनंदित है..विकास और विश्वास की दर्शाती ये तस्वीर आपसे साझा कर रहा हूं..
READ MORE: RVNL Share Price: क्या इस कंपनी के शेयर में देखने को मिलेगा बंपर उछाल? चेक करें टारगेट प्राइस – NSE:RVNL, BSE:542649
इससे पहले माई दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर अमित शाह.. बस्तर पंडुम समापन कार्यक्रम में पहुंचे..जहां मंच पर उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया…इसके बाद उन्हें सिवाड़ी बीज की माला पहनाई गई…वहीं CM साय और डिप्टी CM विजय शर्मा ने अमित शाह को गौर मुकुट पहनाया….साथ ही कोंडागांव का प्रसिद्ध ढोकरा आर्ट उन्हें भेंट किया गया..कार्यक्रम के दौरान लोग पारंपरिक वेशभूषा में तीर कमान लेकर पहुंचे थे..इस दौरान जनजातीय समाज के लोगों ने बस्तर का पारंपरिक नृत्य ही पेश किया….
बस्तर पंडुम कार्यक्रम के मंच से केंद्रीय गृहमंत्री ने आम बस्तरिया को भरोसा दिलाया कि उन्हें अब किसी से डरने की जरूरत नहीं .. उनकी सुरक्षा बीजेपी सरकार करेगी..
READ MORE: #SarkaronIBC24: बस्तर की धरती से शाह की ‘हुंकार’, नक्सलवाद पर फिर दोहराया ‘संकल्प’ !..देखें
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बस्तर पंडुम हर साल मनाने की बात कही.. जिसे लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि ऐसे आयोजन से सरकार आदिवासी परंपरा, उसकी आस्था का मजाक बना रही है..
कुल मिलाकर शाह का बस्तर दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है एक तरफ केंद्रीय गृहमंत्री ने दो टूक मैसेज दिया कि हथियार उठाए नक्सली मुख्यधारा में लौट आए…तो दूसरी तरफ बस्तर में जवानों के साथ लंच कर उनका हौसला भी बढ़ाया..
ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी 24