गोंडा, 15 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने शनिवार को कहा कि विभाग में कहीं भी भ्रष्टाचार मिला तो वह ऐसी कार्रवाई करेंगे कि लोग पीढ़ियों तक याद रखेंगे।
एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोंडा पहुंचे आशीष पटेल ने सर्किट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि वह समाज के दबे, कुचले और कमजोर वर्ग के लिए हर जरूरी मुद्दा उठाएंगे। इसके लिए उन्हें चाहे कुछ भी सहन करना पड़े।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ मेले को लेकर दिये गये बयानों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने समाजवादी पार्टी को 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में जवाब दिया है और 2027 में भी ऐसा ही जवाब देने वाली है।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी सत्र से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं ताकि कॉलेज में कक्षाएं संचालित की जा सकें।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत