भोजपुरी एक्ट्रेस इशिता सिंह को पति ने बेडरूम में खिलाया रसगुल्ला, Youtube पर अपलोड होते ही ताबड़तोड़ वायरल हो रहा वीडियो

Ankit
3 Min Read


मुंबई: Bhojpuri Actress Ishita Singh Bedroom Video:  भोजपुरी संगीत की दुनियां में सिंगर खुशी कक्कड़ हिट पर हिट गाने गाकर संगीतप्रेमियों के दिल में रहने लगी हैं, जिससे श्रोताओं में उनके गाये गाने खूब सुने व पसंद किये जाते हैं। ऐसे में सिंगर खुशी कक्कड़ एक नया लोकगीत ‘हम रसगुल्ला हई’ लेकर आई हैं, जिसके सुर में मिठास ही मिठास भरा है। यह गाना लोगों की जुबान पर आसानी से चढ़ रहा है। इस सांग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस इशिता सिंह अपनी अदाकारी से ऑडियन्स का दिल जीत रही है। वह कमर तोड़ डांस करके गरदा उड़ा रही हैं। पिंक कलर साड़ी में जहाँ वह हुश्न की मल्लिका लग रही है तो वहीं लोगों की धड़कने बढ़ा रही है।


Read More: Naxal Couple Surrendered : इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, कई बड़ी वारदातों में थे शामिल 

Bhojpuri Actress Ishita Singh Bedroom Video:  इसके वीडियो में दिखाया गया है एक्ट्रेस इशिता सिंह सुबह के समय बिस्तर अँगड़ाई लेते हुए लेटी हुई है और उसका पति चाय नाश्ता लेकर आता है, जिससे वह बहुत खुश होती है। वह इस तरह के कई हैप्पी मूमेंट को अपनी सहेलियों से साझा करके अपनी शेखी बघार रही है। नाचते ठुमकते हुए अपनी सखियों से वह अपने पति की तारीफ करते हुए कह रही हैं कि…’ए सखी ससुरा में अइनी, करत दुधवा से कुल्ला बानी, सइयां हमार सीरा हउवे, हम रसगुल्ला बानी…।’

Read More: blouse designs: त्योहारों के खास मौके पर साड़ी के साथ पहने ये लेटेस्ट डिजाइन वाले ब्लाउज, चांद की तरह दिखेगा लुक

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘हम रसगुल्ला हई’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने मस्ती में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस इशिता सिंह ने गजब का परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह हैं, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गीत का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Read More: Surajpur Murder Latest Update News: सूरजपुर डबल मर्डर का आरोपी कुलदीप साहू चढ़ा पुलिस के हत्थे, ASI की पत्नी और बेटी की हत्या कर हुआ था फरार

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *