वायनाड, तीन अगस्त (भाषा) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल शनिवार को केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिला पहुंचे।
मोहनलाल ‘‘इंडियन टेरिटोरियल आर्मी’’ में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं।
मेप्पडी में सेना के शिविर में अधिकारियों के साथ संक्षिप्त चर्चा के बाद मोहनलाल अन्य लोगों के साथ भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो गए। वह सेना की वर्दी पहने हुए थे।
सेना के वाहन से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना होने से पहले मोहनलाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अब प्रभावित क्षेत्रों में जा रहे हैं।’’
मोहनलाल को 2009 में ‘‘इंडियन टेरिटोरियल आर्मी’’ में लेफ्टिनेंट कर्नल का दर्जा दिया गया था।
भाषा पारुल मनीषा
मनीषा