नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) रॉयल भूटान आर्मी के मुख्य परिचालन अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल बाटू शेरिंग ने सोमवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के साथ बातचीत की, जिसमें भारत-भूटान रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि चर्चा में दोनों पड़ोसी देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मैत्री के मजबूत संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया।
लेफ्टिनेंट जनरल शेरिंग ने शनिवार को अपनी छह दिवसीय भारत यात्रा शुरू की।
इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना तथा रक्षा सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशना है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप