भुवनेश्वर में पूर्व मंत्री के घर से नकदी, सोने के आभूषण चोरी |

Ankit
4 Min Read


भुवनेश्वर, 26 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री निरंजन पटनायक के भुवनेश्वर के नयापल्ली इलाके में स्थित आवास से रविवार सुबह नकदी, सोने के आभूषण सहित 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य का कीमती सामान चोरी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पटनायक ने पत्रकारों को बताया कि चोरी दूसरी मंजिल पर हुई, जबकि वह और उनकी पत्नी पहली मंजिल पर सो रहे थे। उन्होंने बताया कि निचले तल पर निजी सुरक्षाकर्मी तैनात थे और उस समय घर में कोई और मौजूद नहीं था।

पटनायक ने कहा, ‘‘ चोर दूसरी मंजिल पर घुसा जहां मेरा बड़ा बेटा और उसका परिवार रहता है। हालांकि वे उस समय घर पर नहीं थे।’’

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला है कि एक व्यक्ति रात करीब 2:40 बजे घर में घुसा। वह दूसरी मंजिल पर पहुंचा, बेडरूम में घुसा और लॉकर में रखे सोने के गहने और नकदी चुरा ली।

पटनायक ने कहा, ‘‘ यह सौभाग्य की बात थी कि उस समय दूसरी मंजिल पर कोई नहीं था। अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती थी।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए शहर भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी की घटना हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘ नयापल्ली इलाके में कई प्रमुख हस्तियां रहती हैं। अगर यहां ऐसी चोरी हो सकती है, तो इससे राज्य के अन्य हिस्सों में आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा होती है।’’

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पटनायक से फोन पर बात की और घटना में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस संबंध में नयापल्ली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता के मुताबिक चोर ने घर से 50 लाख रुपये के सोने के गहने और 2.50 लाख रुपये नकद चुराए।

घटनास्थल का दौरा करने के बाद भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त एस. देव दत्ता सिंह ने कहा, ‘‘ हमने जांच शुरू कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।’’

कटक के डीसीपी जगमोहन मीणा और भुवनेश्वर के डीसीपी पिनाक मिश्रा ने भी पटनायक के घर पर घटनास्थल पर जायजा लिया।

इस बीच, बीजू जनता दल (बीजद) ने राज्य के लोगों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करने में विफल रहने के लिए भाजपा सरकार की आलोचना की।

बीजद नेता एवं सांसद सुलाता देव ने कहा, ‘‘ डबल इंजन वाली सरकार होने के बावजूद गणतंत्र दिवस पर एक वरिष्ठ नेता के घर में चोरी हो गई। इससे आम लोगों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है।’’

भाजपा प्रवक्ता मनोज महापात्रा ने इन आरोपों पर कहा कि यह घटना इस बात का प्रतिबिंब है कि पिछली बीजद सरकार से वर्तमान सरकार को विरासत में क्या मिला है। उन्होंने कहा कि 24 महीने बाद स्थिति बदल जाएगी।

भाषा शोभना नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *