भारत से तनातनी के बीच बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के समर्थकों ने निकाला विरोध मार्च

Ankit
1 Min Read


ढाका, 11 दिसंबर (एपी) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी से जुड़े हजारों युवा और छात्र संगठनों के सदस्यों ने बुधवार को राजधानी ढाका से भारत के साथ लगती पूर्वी सीमा तक मार्च निकाला।


प्रदर्शनकारियों ने इस महीने की शुरुआत में एक राजनयिक मिशन पर हुए हमले और भारत में बांग्लादेशी झंडों के कथित अपमान के प्रति अपना विरोध जताया।

कारों में सवार प्रदर्शनकारी अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ब्राह्मणबारिया जिले के अखौरा में सीमा पर पहुंचे। सीमा क्षेत्र के लिए रवाना होने से पहले, उन्होंने ढाका में संक्षिप्त जनसभा की जिसमें नेताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ ‘‘भारतीय आक्रामकता’’ की आलोचना की।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया नीत बीएनपी दो दिसंबर को त्रिपुरा के अगरतला में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा उसके राजनयिक मिशन में जबरन दाखिल होने की कोशिश का विरोध कर रही है।

सीमा की ओर जाते समय प्रदर्शनकारियों का दल कई स्थानों पर रुका, जहां जिया के समर्थकों ने उनका स्वागत किया और बुधवार को रैली भी निकाली।

एपी धीरज अविनाश

अविनाश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *