अहमदाबाद, नौ मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गांधीनगर में 316.82 करोड़ रुपये के ‘पैरा हाई परफॉर्मेंस सेंटर’ की आधारशिला रखी और 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत के संकल्प को दोहराया।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के करीब स्थित सरदार पटेल खेल परिसर में 10 बड़े स्टेडियम बनाए जाएंगे।
शाह ने कहा, ‘‘भारत ने इन 10 परिसरों में 2036 ओलंपिक खेल आयोजित करने का संकल्प लिया है। गुजरात ने ओलंपिक की तैयारी पहले ही शुरू कर दी है। ’’
शाह ने कहा कि ‘पैरा हाई परफॉर्मेंस सेंटर’ गुजरात के पैरा एथलीटों को विश्व स्तरीय ट्रेनिंग प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह केंद्र दिव्यांगों की ताकत के लिए एक मंच प्रदान करेगा। पहले लोग दिव्यांगों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते थे जिससे उनमें हीनता की भावना पैदा होती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों को सम्मानजनक शब्द ‘दिव्यांग’ देकर उनमें आत्मविश्वास जगाया है। ’’
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘खेल सभी के लिए’ के मंत्र को साकार करने के लिए गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में खेल क्षेत्र के लिए कई नई पहल की हैं जिसकी वजह से राज्य में देश का सबसे ज्यादा खेल बुनियादी ढांचा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘2002 में गुजरात का खेल बजट सिर्फ दो करोड़ रुपये था जो आज बढ़कर 352 करोड़ रुपये हो गया है। यह बजट ही खेलों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ’’
भाषा नमिता मोना
मोना