नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) भारत संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न मिशन में महिला शांति सैनिकों के योगदान पर सोमवार से दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
इस सम्मेलन में ‘ग्लोबल साउथ’ के सैन्य योगदान देने वाले 35 देशों की महिला शांति सैनिक एक साथ कार्यक्रम में भाग लेंगी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन विदेश मंत्रालय द्वारा रक्षा मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना केंद्र (सीयूएनपीके) के सहयोग से किया जा रहा है।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘महिला शांति सैनिकों के लिए पहला सम्मेलन ‘शांति स्थापना में महिलाएं: ग्लोबल साउथ के परिप्रेक्ष्य में’ विषय पर 24 और 25 फरवरी को नयी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।’’
भाषा शफीक सुभाष
सुभाष