भारत बंदः पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के दौरान पुलिस ने गलती से एसडीओ पर लाठी चला दी

Ankit
2 Min Read


पटना, 21 अगस्त (भाषा) अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में विभिन्न दलित एवं आदिवासी संगठनों द्वारा बुधवार को आहूत भारत बंद के दौरान बिहार की राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था नियंत्रित करते समय एक प्रशासनिक अधिकारी पर पुलिस ने गलती से लाठी चला दी।


पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यहां डाक बंगला चौराहे पर यातायात बाधित कर रहे प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक हटा दिये जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया।

मिश्रा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक पुलिसकर्मी ने पटना सदर के अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) पर गलती से डंडा चला दिया । उन्होंने कहा कि यह एक मानवीय भूल थी क्योंकि पुलिसकर्मी प्रशासनिक अधिकारी को पहचान नहीं सका था।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

बाद में पटना जिला प्रशासन ने भी एक बयान जारी कर कहा कि यह घटना एक वास्तविक मानवीय त्रुटि थी।

बयान में कहा गया, ‘‘भारत बंद के दौरान डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया। भीड़ को संभालने के दरम्यान अनुमंडल अधिकारी (पटना सदर) के ऊपर एक सिपाही द्वारा ग़लतफ़हमी में लाठी चला दी गई। अनुमंडल अधिकारी ने इसे मानवीय भूल बताते हुए कहा है कि सिपाही के विरुद्ध कोई अनुशासनिक कार्रवाई नहीं की जायेगी।’’

भाषा अनवर

राजकुमार

राजकुमार



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *