वडोदरा, 24 दिसंबर (भाषा) भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे महिला एकदिवसीय मैच में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को 115 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
भारत ने पांच विकेट पर 358 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद वेस्टइंडीज की पारी को 46.2 ओवर में 243 रन पर समेट दिया।
वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 106 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने तीन जबकि दीप्ति शर्मा, टिटास साधु और प्रतिका रावल ने दो-दो विकेट लिये।
भाषा आनन्द
आनन्द