कानपुर, 27 सितंबर (भाषा) भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
बीती रात बारिश होने के कारण आउटफील्ड गीली हो गई और टॉस में विलंब हुआ। मैदान को सुखाने के लिए ‘सुपर-सॉपर’ की मदद ली गयी।
भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर रही है, जबकि बांग्लादेश ने दो बदलाव किये हैं।
नाहिद राणा और तस्कीन अहमद की जगह एकादश में खालिद अहमद और ताइजुल इस्लाम को मौका मिला है।
भारत श्रृंखला का पहला मैच 280 रन से जीतकर 1-0 से आगे है।
भाषा आनन्द
आनन्द