लखनऊ, सात फरवरी (भाषा) भारत-नेपाल सीमा पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सीमा पर निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के लखनऊ सीमांत मुख्यालय में शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में बताया गया कि शुक्रवार को हुई इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने की, जिसमें विभिन्न राज्यों और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें सीमा प्रबंधन सचिव डॉ. राजेंद्र कुमार, सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव मिहिर कुमार, एसएसबी के पटना सीमांत के महानिरीक्षक नय्यर हसनैन ख़ान, एसएसबी के लखनऊ सीमांत के महानिरीक्षक रत्न संजय और एसएसबी के रानीखेत सीमांत के महानिरीक्षक अमित कुमार शामिल हुए।
चर्चा में प्रमुख सीमा सुरक्षा चुनौतियों और भारत-नेपाल सीमा पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
भाषा जफर सिम्मी
सिम्मी