नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) भारत इस साल नवंबर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन की महासभा और वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इससे देश में सहकारी आंदोलन को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
राष्ट्रीय राजधानी में 25-30 नवंबर के दौरान होने वाले इस कार्यक्रम के उद्घाटन का अनुरोध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किया गया है। इसमें 100 से अधिक देशों के लगभग 1,500 प्रतिष्ठित अतिथि भाग लेंगे।
अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) दुनिया भर में सहकारी समितियों को मंच मुहैया कराता है। इस गैर-लाभकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन की स्थापना वर्ष 1895 में सहकारी सामाजिक उद्यम मॉडल को आगे बढ़ाने के लिए की गई थी।
उर्वरक सहकारी इकाई इफको ने आईसीए महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन की मेजबानी करने की पहल की है।
इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने कहा कि सम्मेलन का उपयोग भारतीय सहकारी समितियों के उत्पादों और सेवाओं को भारतीय गांव की विषयवस्तु पर स्थापित ‘हाट’ में प्रदर्शित करने के लिए किया जाएगा।
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह 25 नवंबर को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह मुख्य अतिथि के रूप में वैश्विक सहकारी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष- 2025 पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम