दुबई, तीन मार्च (भाषा) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कहा है कि भारत को हालात की बेहतर जानकारी होने से उचित गेंदबाजी आक्रमण चुनने में मदद मिली और उनकी स्पिन चौकड़ी ने चैम्पियंस ट्रॉफी मैच के दौरान लगातार दबाव बनाये रखा ।
भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेल रही है । भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनरों वरूण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को उतारा और मैच 44 रन से जीता ।
हेनरी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ चार प्रमुख स्पिनरों के टीम में होने से उन्हें फायदा मिला । हालात की जानकारी होने से वे ऐसा कर सके । उन्होंने सही संयोजन चुना जो हमारे लिये चुनौतीपूर्ण रहा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता था कि वे चार स्पिनरों को उतारेंगे जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की । उन्होंने हालात को बखूबी पढा । हम ऐसा नहीं कर पाये ।’’
पांच विकेट लेने वाले चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ उसने शानदार गेंदबाजी की । उसने अपना कौशल दिखाया और दोनों तरफ से गेंद को टर्न कराके हमें दबाव में रखा । ’’
भाषा मोना आनन्द
आनन्द