चोनबुरी (थाईलैंड), 27 अक्टूबर (भाषा) भारत ने रविवार को यहां एएफसी अंडर-17 एशियाई कप 2025 क्वालीफायर के रोमांचक मुकाबले में कड़ी टक्कर दी लेकिन उसे थाईलैंड से 2-3 से हार मिली।
इस हार का मतलब है कि भारत को अगले दौर में आगे बढ़ने के लिए अन्य ग्रुप चरण के मैच के नतीजों का इंतजार करना होगा।
भारत को शीर्ष पांच में रहने और अगले दौर में पहुंचने के लिए सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत थी।
भारत के लिए नगामगौहो मेट (34वें, पेनल्टी) और विशाल यादव (42वें) ने गोल किये।
थाईलैंड के लिए सिवाकोर्न पोंसन (36वें, 60वें) ने दो और चैवात नगोएनमा (86वें) ने एक गोल दागा।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
आनन्द