पेरिस, दो अगस्त ( भाषा ) भारत की अंकिता और पारूल चौधरी पेरिस ओलंपिक की एथलेटिक्स स्पर्धा में महिलाओं की 5000 मीटर रेस में क्रमश: 20वें और 14वें स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकीं ।
अंकिता ने हीट वन में 16 : 19. 38 का समय निकाला और वह आखिरी स्थान पर रही । वहीं पारूल ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 15 : 10 . 68 का समय निकाला लेकिन 20 धावकों में 14वें स्थान पर रही ।
दोनों हीट से शीर्ष आठ आठ ने फाइनल के लिये क्वालीफाई किया ।
भाषा मोना नमिता
नमिता