राजकोट, 15 जनवरी (भाषा) भारत और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच बुधवार को यहां खेले गये तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा। भारतीय पारी : प्रतिका रावल का डेम्पसे बो सार्जेंट 154 स्मृति मंधाना का कैनिंग बो प्रेंडरगास्ट 135 ऋचा घोष बो कैली 59 तेजल हसाबनिस का डेलानी बो प्रेंडरगास्ट 28 हरलीन देओल का प्रेंडरगास्ट बो डेम्पसे 15 जेमिमा रोड्रिग्स नाबाद 04 दीप्ति शर्मा नाबाद 11 अतिरिक्त : 29 कुल : 50 ओवर में पांच विकेट पर 435 रन विकेट पतन : 1-233, 2-337, 3-387, 4-415, 5-419.
गेंदबाजी : ओर्ला प्रेंडरगास्ट 8-0-71-2 अवा कैनिंग 8-0-64-0 अर्लेने कैली 7-0-66-1 फ्रेया सार्जेंट 8-0-68-1 जॉर्जिना डेम्पसे 10-0-65-1 अलाना डालजेल 3-0-28-0 लौरा डेलानी 6-0-59-0 जारी भाषा नमितानमिता