भुवनेश्वर, 24 फरवरी (भाषा) भारतीय पुरुष हॉकी टीम को कड़ी टक्कर देने के बावजूद सोमवार को यहां एफआईएच प्रो लीग के मैच में इंग्लैंड से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा जिसके लिए कप्तान सैम वार्ड के दो गोल दागे।
इंग्लैंड ने जैकब पेटन (15वें मिनट) के जरिए पहला गोल किया जबकि वार्ड (19वें और 29वें मिनट) ने दो गोल कर दिए।
भारत के लिए अभिषेक (18वें मिनट) और सुखजीत सिंह (39वें मिनट) ने गोल किए।
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच बराबरी की स्थिति रही और दोनों टीमें शुरुआती गोल के लिए एक-दूसरे पर दबाव बनाती रहीं। हालांकि भारतीय टीम ने रक्षण में कई गलतियां कीं, विशेषकर कप्तान हरमप्रीत सिंह ने जो लय में नहीं दिखे।
ऐसी ही एक गलती पर इंग्लैंड ने 15वें मिनट में पेटन के मैदानी प्रयास से गोल कर दिया।
हालांकि अभिषेक ने तीन मिनट बाद एक बेहतरीन मैदानी कोशिश से स्कोर बराबर कर दिया।
लेकिन इंग्लैंड ने एक मिनट बाद फिर से भारत को हैरान कर दिया जब वार्ड ने पेटन के साथ मिलकर एक शानदार मैदानी गोल किया।
इसके बाद इंग्लैंड ने 24वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन वे इन मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे।
भारतीय रक्षण फिर से लड़खड़ा गया और वार्ड ने गोलकीपर सूरज करकेरा की गलती से दिन का अपना दूसरा गोल किया।
भारत ने 39वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे इंग्लैंड द्वारा रेफरल लिए जाने के बाद नकार दिया गया।
कुछ सेकंड बाद संजय के बेहतरीन पास पर हार्दिक सिंह की हिट को सुखजीत ने डिफ्लेक्ट कर दिया।
कुछ मिनट बाद भारत ने दो और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन हरमनप्रीत की खराब फॉर्म के कारण दोनों ही बेकार हो गए।
दिलप्रीत सिंह 49वें मिनट में गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन उनके रिवर्स हिट को इंग्लैंड के गोलकीपर जेम्स माजेरेलो ने शानदार तरीके से बचा लिया।
कुछ मिनट बाद इंग्लैंड के गोलकीपर माजेरेलो ने दो गोल बचाकर उत्तम सिंह को रोक दिया।
इंग्लैंड ने 46वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन मौका गंवा दिया।
भारत मंगलवार को यहां ‘रिटर्न लेग’ मैच में फिर से इंग्लैंड से खेलेगा।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर