भारत एक प्राथमिकता वाला बाजार, रील्स, कारोबारी संदेश से तेज हो रही है वृद्धि: मेटा इंडिया |

Ankit
3 Min Read


(मौमिता बख्शी चटर्जी)


नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा के लिए भारत वैश्विक स्तर पर उसके प्रमुख प्राथमिकता वाले बाजारों में एक है। मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष संध्या देवनाथन ने यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि रील्स से लेकर कारोबारी संदेश तक कंपनी की पेशकश की बढ़ती लोकप्रियता और एआई टूल्स की वजह से वृद्धि को गति मिल रही है।

देवनाथन ने पीटीआई-भाषा को एक साक्षात्कार में बताया कि इंस्टाग्राम पर छोटी अवधि की वीडियो रील्स को देखने में भारत अग्रणी बाजार है।

फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा इस बात से उत्साहित है कि रील्स ने क्रिएटर्स और ब्रांड, दोनों के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल की है।

देवनाथन ने कहा, ‘‘रील्स वैश्विक स्तर पर मेटा के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन निश्चित रूप से भारत में मेटा के लिए यह बहुत खास है।’’

उन्होंने कहा कि खरीद निर्णयों को प्रभावित करने में रील्स की ताकत को पहचानते हुए, ब्रांड इसे अपने प्रचार अभियान और ग्राहकों तक पहुंचने की योजनाओं में शामिल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी के मंच पर इस माध्यम का उपभोग बढ़ रहा है और साथ ही ब्रांड तथा निर्माता अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।

देवनाथन ने कहा कि भारत मेटा एआई को अपनाने वाला सबसे बड़ा देश भी है, और कंपनी यहां इसके उपयोग से उत्साहित है।

उन्होंने भारत को वैश्विक स्तर पर मेटा के लिए प्रमुख प्राथमिकता वाले बाजारों में से एक बताते हुए कहा कि कंपनी यहां की संभावनाओं को लेकर बहुत उत्साहित है और देश में दोगुना निवेश करना जारी रखे हुए है।

भारतीय बाजार के लिए मेटा का भरोसा कई कारकों से है। मुख्य रूप से इसकी वजह भारतीय अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेज वृद्धि हासिल करने के लिए तैयार है और आगामी वर्षों में यह 7,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था होगी जहां काफी अवसर होंगे।

अप्रैल-जून तिमाही में वैश्विक स्तर पर मेटा का कारोबार 22 प्रतिशत बढ़कर 39.1 अरब डॉलर रहा है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *