नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) एयरटेल ब्रांड के तहत परिचालन करने वाली दूरसंचार परिचालक भारती हेक्साकॉम ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 511.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 253.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान उसका कुल राजस्व सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 1,910.6 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,681.7 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि बेहतर प्राप्ति और लगातार ग्राहकों में वृद्धि के चलते मोबाइल राजस्व में सालाना आधार पर 12.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) इस तिमाही में सालाना आधार पर 194 रुपये से बढ़कर 205 रुपये हो गया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय