गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर), 10 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के स्की खिलाड़ी सिद्धार्थ गाडेकर और हिमाचल प्रदेश की तेनजिन डोलमा ने सोमवार को यहां कांगदूरी ढलानों पर खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों (केआईडब्ल्यूजी) के दूसरे चरण में मौसम की चुनौती से पार पाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
गत चैंपियन भारतीय सेना ने दूसरे चरण में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए चार पदक ( दो स्वर्ण, एक रजत, एक कांस्य) जीते जिससे वह समग्र पदक तालिका में चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य के साथ शीर्ष पर है।
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख दूसरे चरण में अपना खाता नहीं खोल सका, फिर भी सात पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र तीन स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
सोमवार सुबह से ही लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे खिलाड़ियों की सहनशक्ति की कड़ी परीक्षा हुई।
भाषा नमिता
नमिता