उदयपुर, 25 फरवरी (भाषा) राजस्थान में उदयपुर के भारतीय लोक कला मंडल के पूर्व निदेशक डॉ. महेन्द्र भानावत का मंगलवार को उदयपुर में निधन हो गया।
भानावत के बेटे डॉ तुक्तक भानावत ने बताया कि 87 वर्षीय डॉ भानावत पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
उन्होंने बताया कि डॉ भानावत का अंतिम संस्कार अशोक नगर स्थित मोक्षधाम में बुधवार को किया जायेगा।
डॉ. महेन्द्र भानावत ने करीब 100 से ज्यादा पुस्तकें लिखी है।
डा. भानावत को राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा विशिष्ट साहित्यकार सम्मान, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ द्वारा लोकभूषण पुरस्कार, जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह द्वारा मारवाड़ रत्न, कोमल कोठारी पुरस्कार के अलावा अन्य कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
भाषा
सं, कुंज, रवि कांत
रवि कांत