नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) अर्जेंटीना और पेरू में होने वाले विश्व कप के लिए चुने गए भारतीय निशानेबाज यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय शिविर में शामिल हो गए हैं जो शनिवार से आगामी सत्र की तैयारियों का अपना अंतिम चरण शुरू कर रहे हैं।
कुछ निशानेबाजों को छोड़कर 35 सदस्यीय दल के अधिकांश निशानेबाज शुक्रवार को शिविर में पहुंच गए और अपने-अपने कोचों के साथ अभ्यास करना शुरू कर दिया है।
निशानेबाजों का पहला बैच 26 मार्च को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के लिए रवाना होगा जो इस साल के पहले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप राइफल, पिस्टल, शॉटगन (एक से 11 अप्रैल) चरण का आयोजन स्थल है।
इसके बाद दक्षिण अमेरिकी चरण पेरू के लीमा में शुरू होगा जिसमें दूसरा आईएसएसएफ संयुक्त विश्व कप 13-22 अप्रैल तक होगा।
दो बार की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनु भाकर दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में भाग लेने वाली एकमात्र भारतीय निशानेबाज होंगी।
भारतीय निशानेबाज राइफल, पिस्टल और शॉटगन की 15 स्पर्धाओं में भाग लेंगे, जिसमें 12 व्यक्तिगत और तीन मिश्रित टीम स्पर्धा शामिल हैं।
भाषा नमिता
नमिता