मुंबई, 15 सितंबर (भाषा) मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार तड़के मुंबई भायखला इलाके में जुआ खेलने के एक अड्डे पर छापेमारी की और 34 लोगों को गिरफ्तार किया तथा 14 लाख रुपये नकद जब्त किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने डीपी वाडी इलाके में स्थित परिसर पर छापा मारा और क्लब के चार मालिकों सहित 34 लोगों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने मौके से 14.61 लाख रुपये नकद और जुआ खेलने संबंधी अन्य सामग्री भी जब्त की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों पर महाराष्ट्र जुआ निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा योगेश नरेश
नरेश