अहमदाबाद, सात अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए कोई जगह नहीं है और विपक्ष को संसद के भीतर भी बोलने की अनुमति नहीं मिल रही।
वेणुगोपाल और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी अधिवेशन के लिए सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे।
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आठ अप्रैल को होगी और इसके अगले दिन नौ अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) अधिवेशन होगा।
वेणुगोपाल ने यहां पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस न्याय में विश्वास करती है। हमने लोगों को न्याय का रास्ता दिखाने के लिए इस राष्ट्रीय स्तर की बैठक का आयोजन किया है।’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा शासन में अभिव्यक्ति की कोई स्वतंत्रता नहीं है। हम संसद के अंदर भी नहीं बोल सकते। उन्होंने लोकतांत्रिक सिद्धांतों और संसदीय परंपराओं का अपहरण कर लिया है।’
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है और लोगों को न्याय भी नहीं मिल रहा है।
कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिर रही हैं तो फिर पेट्रोल एवं डीजल के दाम क्यों बढ़ाए जा रहे हैं?
कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल ने कहा कि एआईसीसी के इस अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी और प्रस्ताव पारित किये जायेंगे।
भाषा हक माधव अविनाश
अविनाश